बठिंडा: सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने पिछले एक महीने में बठिंडा शहर के इलाकों से तीन कारें चोरी की थीं। गिरोह में दो आरोपी कार मैकेनिक हैं जबकि तीसरा आरोपी एक कबाड़िया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए मैकेनिक गिद्दड़वाहा के रहने वाले हैं। पुलिस जाँच में सामने आया कि यह आरोपी गिद्दड़वाहा से ट्रेन के जरिए बठिंडा आते थे और रात के अंधेरे में कार चोरी कर वापस गिद्दड़वाहा लौट जाते थे। चोरी की गई कारों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स को निकालकर ये लोग कबाड़ में बेच देते थे।
पुलिस को इस गिरोह का सुराग रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मिला, जिसमें एक आरोपी की पहचान होने के बाद पूरी टीम को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी की गई कारों को काटकर उनके पुर्जे कबाड़ी को बेच दिए थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो कारों के स्पेयर पार्ट्स और एक कार की बॉडी बरामद की है। साथ ही उस कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है जो इन चोरी के पुर्जों की खरीद करता था।