जालंधर, ENS: जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अलावलपुर में अड्डा किशनगढ़ से थोड़ा पीछे नर्सरी के पास एक कार पलट गई। इस घटना में कार चालक को मामूली चोटे आई है। जबकि घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए राहगीरों ने बताया कि कार चालक जालंधर से भोगपुर जा रहा था।
इस दौरान अचानक गाड़ी का संतुलन खोने के कारण उसकी कार पलट गई। हालांकि कार चालक को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरी ओर इस मामले को लेकर जब चौंकी इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह के बात की गई तो उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति की ओर से उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर उन्हें शिकायत मिलती है तो वह उनके द्वारा मामले को लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी।