रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दूल्हे की सजी कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को उड़ा दिया। हादसे में युवक 15 फीट दूर उड़कर गिरे। दो युवक घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। दो सड़क किनारे लगे ठेले पर जूस पीने जा रहे थे। कार सजकर दूल्हे को लेने जा रही थी। घटना लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर ऊंचाहार कस्बा बाजार का है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कंदरावा निवासी सूर्या अपने साथी गुरु शरण के साथ ऊंचाहार कस्बा चौराहे पर था।
दूल्हे को लेने जा रहे कार चालक ने बाइक सवारों को रौंदा, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो#car #Accidente #national #marriage pic.twitter.com/3IhmaihjvX
— Encounter India (@Encounter_India) March 3, 2025
दोनों सड़क किनारे बाइक खड़ी करके जूस पी रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों दोस्त 15 फीट दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। कार ने आगे जाकर हनुमान मंदिर के पास खड़े कस्बा निवासी मोहम्मद कलीम को भी टक्कर मार दी। लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जमुनिया हार गांव से पूरे गन्नी गांव बारात जानी थी। चालक कार को फूलों से सजाने के बाद दूल्हे को लेने जाना था। सोमवार सुबह सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे एक्सयूवी ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। पुलिस ने एक्सयूवी कार को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।