होशियारपुरः जिले के रहीमपुर मंडी के पास रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाली महिला और उसके बच्चों के साथ बीते शनिवार कार चालक द्वारा बर्बरता करने का मामला सामने आया था। हालांकि इस घटना के बाद महिला ने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन पर 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी देते हुए पीड़ित अनुराधा कुमारी ने बताया कि वह रेहड़ी लगाकर अपना गुजारा करती है और शनिवार की रात करीब 8:15 बजे एक आई-20 कार आ रही थी और मैने गाड़ी को साइड पर करने की बात कही। इस दौरान तुरंत कार चालक ने गाड़ी में टक्कर मार दी और पीड़ित महिला ने साइड में कूदकर अपनी जान बचाई। महिला ने बताया कि इस दौरान उनकी रेहड़ी का सामान टूट गया और रेहड़ी को भी नुक्सान पहुंचा है।
घटना के बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी और न्याय की गुहार लगाई थी। आज घटना को 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस आश्वासन के बजाए कुछ नहीं कर रही है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उनके नुक्सान की भरपाई की जाए। वहीं पुरहीरां थाना प्रभारी जसविंदर सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरत रही है और गाड़ी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।