मोतिहारीः कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत का मामला सामने आया है। बीती रात वे विशुनपुरा गांव में पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सड़क पार करते समय कार से उनकी टक्कर हो गई। दोनों को एनएचएआई की एम्बुलेंस से चकिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान सोमवार को दोनों की मौत हो गई।
घटना पीपरा थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर महुआवां गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान चकबारा गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद (45) और उनकी पत्नी अंशु देवी (42) के रूप में हुई है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने एनएच 27 को जाम कर दिया। उनका आरोप है कि महुआवां कट के पास पुराना पुल टूट चुका है। एनएचएआई ने उचित निर्माण किए बिना केवल गिट्टी डालकर सड़क बना दी है। यह सड़क धंस गई है और वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
जानकारी देते पीपरा थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही, वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।