गाजियाबादः गोविंदपुरी स्थित मैन मार्केट में दिन दहाड़े सर्राफा गिरधारी लाल सोनी का कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी मार्केट में गिरधारी लाल सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच अचानक से एक युवक ने आकर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसी बीच गिरधारी लाल के बेटे ने पिता को बचाने की कोशिश की लेकिन युवक ने उसे पर भी हमला कर दिया। चीख पुकार सुनते ही आसपास मौजूद व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने फायरिंग कर दी और मौके से भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन आसपास मौजूद भीड़ ने आरोपी को घेरकर उसकी जमकर पिटाई की और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
लोगों ने बताया कि गोविंदपुरी कॉलोनी की मैन मार्केट के रहने वाली गिरधारी लाल सोनी सराफा कारोबारी थे। घर के बाहर ही उनकी गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान है। परिजनों ने बताया की सुबह गिरधारी लाल दुकान खोलकर साफ सफाई करने लगे तभी पैदल आए एक हमलावर ने उन पर कैंची से ताबड़तोड़ वार किए। परिजन गिरधारी लाल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना से व्यापारियों और लोगों में रोष पैदा हो गया। विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना शुरू कर दिया। विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने मौके पर पहुंच कर व्यापरियों से बात की। एडीसीपी अलोक प्रियदर्शी भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर एसीपी आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर व्यापारियों से बातचीत की है। व्यापारियों को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।