यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर शहर के सबसे पॉश इलाके मॉडल टाउन में स्थित बरनाला शॉपिंग मॉल के बाहर रविवार रात 2 बाइक सवार बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग किए। घटना एसपी आवास से चंद कदम दूरी पर हुई है। जहां बाइक सवार 3 बदमाश शॉपिंग मॉल पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना को अंजाम देकर एक बार फिर बदमाशों पुलिस को खुली चुनौती दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी कमलदीप गोयल सहित सीआईए व अन्य जांच एजेंसियां पहुंची। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मॉल के आसपास की 10 दुकानों को बंद करवा दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की, और एक गोली का खोल बरामद किया गया।
फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश बाइक पर भागते हुए दिख रहे हैं। घटनास्थल को पुलिस बल ने घेर लिया और वहीं पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी गई। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। देर रात तक बदमाशों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉडल टाउन जैसे व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में इस तरह की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग मॉल के बाहर पिस्टल का मुंह धरती की तरफ करके की, जिससे प्रतीत होता है कि वारदात का मकसद केवल दहशत फैलाना रहा। बाद में सामने आया कि काफी समय पहले मॉल संचालक से काला राणा गैंग ने रंगदारी मांगी थी, उसी से यह फायरिंग की वारदात जोड़कर देखी जा रही है। थाना शहर प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही हैं। साथ ही आसपास मौजूद लोगों से बात कर रहे है। इसमें शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे। मामले की तफ्तीश जारी है।