नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने क्लबी क्रिकेट पर बात करते हुए अपने पंसद के 4 ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज विश्व क्रिकेट का सबसे महान क्रिकेटर मानते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को चुना है। वहीं, नंबर 2 पर डेनिल लिली बने हैं। इसके अलावा नंबर 3 पर ब्रेट ली ने रिकी पोंटिंग को विश्व क्रिकेट का महान बल्लेबाज करार दिया है। वहीं, नंबर 4 पर ली ने भारत के महान बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का चुनाव किया है। यह 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो ब्रेट ली के अनुसार दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में आते हैं। ब्रेट ली द्वारा चुने गए दुनिया के 4 सबसे महान खिलाड़ी में से भारत के एक खिलाड़ी को ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ कहा है।
इन खिलाड़ियों को बताया ऑल टाइम ग्रेट
इसके अलावा ब्रेट ली ने अपने फेवरेट ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में दो बल्लेबाजों को भी जगह दी है। ब्रेट ली ने रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर को भी चुना है। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। पोटिंग ऑस्ट्रेलिया टी के कप्तान भी रह चुके हैं। रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में 168 मैच खेले और कुल 13378 रन बनाने में सफल रहे हैं। पोंटिंग ने टेस्ट में 41 शतक लगाने का कमाल किया था। इसके इलावा वनडे में पोंटिंग ने 13704 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड
वहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) विश्व क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। टेस्ट में तेंदुलकर ने 15921 रन बनाने में कामयाबी पाई है तो वहीं वनडे में सचिन के नाम 18426 रन दर्ज है. इन रिकॉर्डों को देखकर यकीनन हम कह सकते हैं कि ये खिलाड़ी वाकई में ऑल टाइम ग्रेट हैं।