लुधियानाः महानगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मैरिज पैलेसे की वीडियो सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो अज्ञात युवक वेटर के भेस में समारोह में शामिल हुए और मौका देखते ही शगुन से भरा बैग उठा कर फरार हो गए। खुलासा तब हुआ जब मैरिज पैसे में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए।
थाना फोकल पुआइंट की पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने टीमें भी बना दी है। इस तरह से शादी समारोह में चोरियां होने मैरिज पैलेस प्रबंधों द्वारा सुरक्षा के इंतजामों पर भी सवाल खड़े करती देती है।
पीड़ित नवदीप सिंह निवासी गांव शामड़ा समराला ने बताया कि 19 अक्तूबर को उसके बड़े भाई गुरइकबाल सिंह की शादी थी। बारात लेकर वह सनराईज फार्म पैलेस नजदीक चंडीगढ़ रोड जंडियाली पहुंचे। सब कुछ ठीक ही चल रहा था।
अचानक उसके परिजनों ने देखा शगुन वाला पर्स खो गया। आखिरकार जब मैरिज पैलेस के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वेटर के भेस में आए 2 युवक पर्स लेकर जाते हुए दिखे। दोनों बदमाशों ने वेटर के कपड़े पहने हुए थे। पर्स में सोने का एक नेकलेस सेट, 2 अंगुठियां और करीब 60 हजार नकदी थी। पीडित नवदीप ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। ASI बलबीर सिंह मामले की जांच कर रहे है। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाएगा।