Punjab News: बस और बाइक की टक्कर में हुई हाथापाई, लगा जाम, देखें वीडियो

लुधियानाः गिल रोड पर बस और बुलेट मोटरसाइकिल टक्कर होने की घटना सामने आई है। जिसके बाद मोटरसाइकिल चालकों और बस चालक में विवाद बढ़ गया। वहीं बाइक चालकों और उनके साथियों द्वारा बस चालक की पिटाई करने के आरोप लगे है। इस दौरान चालक की पगड़ी उतार दी गई। मामूली टक्कर को लेकर हुई हाथापाई को लेकर काफी हंगामा किया है। मारपीट को लेकर बस चालकों ने बसें रोककर सड़क जाम करने की कोशिश की। वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालते हुए और दोनों पक्षों को थाने पहुंचने के लिए कहा।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए बस चालक ने बताया कि बाइक चालक को उसने गिरता हुआ देखा तो वह उनकी गाड़ी के नीचे आने लगा था जिसके चलते उसने बाइक चालक को बचाया है। बस चालक का कहना है कि उसकी गाड़ी के साथ बाइक की टक्कर भी नहीं हुई। बस चालक ने आरोप लगाए कि बाइक चालक और उसके साथियों ने आते उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान उनके फोन व लाइसेंस छीन लिया गया।

बस चालक का कहना है कि वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल चैक किए जा सकते है कि बस के साथ बाइक की टक्कर नहीं हुई है, बल्कि वह पहले की किसी अन्य वाहन से बचता हुआ गिरा है। कंडक्टर ने कहा कि वह टिकट काट रहा था उसे नहीं पता कि क्या हुआ। लेकिन जब बाइक गिरने का पता चला तो वह उतर उसके पास पहुंचा और हालचाल जानना शुरू किया। इस दौरान कंडक्टर ने कहा कि बाइक चालक के 8 से 10 साथी आए और उन्होंने जमकर हाथापाई की। इस दौरान बस ड्राइवर की पगड़ी भी उतार दी।

वहीं दूसरी ओर बाइक चालकों का कहना है कि बस चालकों ने उनके साथ हाथापाई की है। उन्होंने कहा कि अगर बस के साथ बाइक की टक्कर नहीं हुई तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा सकते है, जिसमें देखा जाएगा कि बस चालक बाइक चालक को घसीटता हुआ ले गया। व्यक्ति ने बताया कि घायल बाइक चालक उनका कर्मी है। इस घटना में बाइक चालक पसली में फैक्चर आया है और हाथ का एक्सरे डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना में गुट में भी फैक्चर आया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *