अमृतसरः श्री दरबार साहिब में सेवा निभा रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर आज सुबह हमलावार नारायण चौड़ा द्वारा गोली चलाने की घटना सामने आई थी। हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गए। वहीं धार्मिक स्थल पर गोली चलने की घटना को लेकर मामला गरमा गया है। जहां राजनीतिक पार्टियां इस घटना की निंदा कर रही है, वहीं इस घटना को लेकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बयान सामने आया है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कि दरबार साहिब वह स्थल है जहां जो भी व्यक्ति आता है वह गुरू के आगे अपनी अरदास पूरी करने के लिए आता है। इस कारण दरबार साहिब में घटना का होना दुखदाई है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जो फैसला हुआ था वह दोहराया गया था कि बिना किसी दवाब के यह फैसला सुनाया जा रहा है। जत्थेदार ने कहा कि बीते दिन भी सभी गुरू घर पहुंचे और अरदास की कि उनके समक्ष पेश होकर फैसले को सुनाया गया है।
उन्होंने कहा कि कई एजेंसी ऐसी है जिन्हें फैसले सही और गलत होने से कोई मतलब नहीं है। उन्हें पीड़ा हमारे संकल्प से है। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई बड़े से बड़ा नेता क्यों ना हो उसकी यहां पर जवाबदेही तय की जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हमारे संकल्प से नफरत है। जत्थेदार ने कहा कि यह संकल्प हमें गुरु हर गोबिंद साहिब ने केवल खालसा पंथ सिखों को बख्शा है यह संकल्प कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि यह गुरु पातशाह का ये तख्त है। इसलिए वह इस घटना की घोर निंदा करते है।