पंजाब, जालंधर (ENS): महानगर मे इन दिनों कांग्रेसी नेताओ पर साड सती चल रहीं है। हाल ही मे विजय दकोहा को थाना रामा मंडी की पुलिस ने जमीनी विवाद मे गिरफतार किया था। जिसके बाद अब एनआरआई थाने मे कांग्रेस नेता अश्वन भल्ला समेत कई लोगों को ठगी-जालसाजी की एफआईआर में नामजद किया गया है।
पुलिस के जांच के मुताबिक आरोपियों ने नकली वसीयत के आधार पर NRI की पैतृक जमीन को बेच दिया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मृतक जसपाल कौर की फर्जी वसीयत बना कर बेचा गया। जिसमें Congress Leader Ashwan Bhalla की भूमिका सामने आई है जिन्होंने नकोदर के निरवैल सिंह इत्यादि को जमीन का सौदा करा बेच दिया।
यह भी पढ़े: Punjab News : हलवाई की दुकान से अवैध शराब बरामद, देखें वीडियो
इस मामले मे अश्वन भल्ला ने बताया कि पुलिस ने बिना उनका पक्ष सुने एक तरफा कारवाई की है। इसलिए उन्होंने सेशन कोर्ट मे जमानत याचिका दायर की है।जल्द ही वह मीडिया के रूबरू होकर अपनी सफाई पेश करेगे।