Jalandhar News: The Visa Point पर पुलिस ने मारी Raid, कई राउंडअप

पंजाब, जालंधर, ENS: नकोदर चौक क्व पास स्थित The Visa Point Jalandhar पर पुलिस द्वारा रेड करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इनपुट मिली थी कि उक्त इमीग्रेशन कंपनी मे किसी प्रकार की गड़बड़ी है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दफतर मे जाकर कंपनी के संचालक और स्टाफ को राउंडअप कर लिया। पुलिस ने दफ्तर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए है।

मुख्य बिंदु:

  1. जालंधर के नकोदर चौक के पास स्थित The Visa Point पर पुलिस ने इमीग्रेशन कंपनी में गड़बड़ियों की सूचना के बाद छापा मारा।
  2. कंपनी के संचालक समेत कई स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया गया और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जब्त किए गए।
  3. इस छापेमारी का संबंध एक अन्य राज्य के व्यक्ति की गिरफ्तारी से है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के दफ्तर की जांच की।

फिलहाल पुलिस द्वारा राउंडअप किए गए स्टाफ से पूछताछ थाना 2 की परिसर मे कर रही है। जल्द ही पुलिस प्रेस वार्ता कर इस संबंध मे बड़ा खुलासा कर सकती है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी स्टेट के व्यक्ति की गिरफ़्तारी के बाद उक्त ट्रेवल एजेंट के दफ़तर पर यह कार्रवाई की गई है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *