कोर्ट में जज और वकीलों में हुई झड़प, फेंकी कुर्सियां, पुलिस चौकी में तोड़फोड़, वीडियो वायरल

गाजियाबादः जिला जज की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान झड़प होने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि जज अनिल कुमार और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकील भड़क गए। वहीं जज ने पुलिस को मौके पर बुलाया। वकील और जज के बीच बहस हुई और फिर मामला पुलिस के लाठीचार्ज तक पहुंच गया।

पुलिस ने कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसका वीडियो वयारल हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर वकील और जज के बीच बहस हुई थी और फिर मामला बिगड़ गया। कोर्ट रूम में कुर्सियां फेंकी। पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। रिपोर्ट्स की मानें तो जिला जज की कोर्ट में वकील नाहर सिंह यादव ने जज से एक व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी।

इसी बात को लेकर उनकी जिला जज अनिल कुमार से कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि जिला जज डाइस से उतरकर नीचे आ गए। बताया जा रहा हैकि इस लाठीचार्ज में वकील नाहर सिंह यादव और एक अन्य वकील घायल हुआ है। इस घटना के बाद कचहरी में कामकाज ठप हो गया है। एहतियातन कई थानों की पुलिस को गाजियाबाद के जिला कोर्ट में तैनात किया गया है और जज को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। जज ने फोन करके पुलिस और PAC बुलाई। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा गया। इसमें कइयों को चोट भी आई है। फिलहाल, कोर्ट में तनाव का माहौल है। कई थानों की पुलिस और PAC को कचहरी में लगाया गया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *