ऊना/सुशील पंडित :जिला ऊना के मशहूर लोक गायक सूरम सिंह ने अपनी व्यथा लिखते हुए हमें बताया कि मुझे मेरे जिले ऊना में हो रहे चिंतपूर्णी महोत्सव में नहीं बुलाया गया। और उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि उन्हें उचित मान सम्मान दिया जाये । सूरम सिंह ने लिखा कि मैं हिमाचली लोक गायक हूं जोकि जिला ऊना से सम्बंध रखता हूं और हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति में आठ बार जिला स्तरीय अवॉर्ड विजेता रहा हूं और मार्च 2024 में राज्य स्तरीय लता मंगेशकर अवॉर्ड विजेता रहा हूं और ऑल इंडिया रेडियो शिमला और एफएम हमीरपुर से अपनी लोक गीत गाए हैं और दूरदर्शन शिमला से भी अपनी प्रस्तुतियां दे रहा हूं और गीत एवम नाटक प्रभाग में और लोक संपर्क विभाग ऊना और धर्मशाला में कैजुअल आर्टिस्ट काम किया है और भाषा कला एवम संस्कृति विभाग में काफी सालों से कवि और लेखक और गायक के रूप में सेवाएं दे रहा हूं मुझे बहुत दुख हो रहा हमारे जिला ऊना के प्रशासन और शासन से कि मुझे मेरे ही जिले में माता चिंतपूर्णी महोत्सव में बतौर स्टार नाइट प्रस्तुति नहीं मिली मैने ‘जी मेल “के माध्यम से एप्लिकेशन दी थी हमारे डीसी साहिब बहुत अच्छे ऑफिसर और महान व्यक्तित्व वाले हैं मैं उनसे मिल चुका हूं पर गलती कहां हुई है मैं नही जानता, मैं समाचार पत्र वा सोशल मीडिया के माध्यम से पूछना चाहता हूं शासन और प्रशासन से कि मुझे प्रोग्राम क्यों नही मिला, कृपया एक कलाकार की भावनाओं को ठेस नां पहुंचाएं ,जिसकी रोजी रोटी और परिवार इसी कला के माध्यम से चलता है हमसे हमारा हक ना छीनें ,बहुत मेहनत की है इसके लिए यह हमारा हक है।
Add a comment