पंचकूला : सेक्टर-19 सीआईडी कार्यालय के समीप गत शाम को जनशताब्दी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके साथ लाइन पार कर रही युवती बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे के बाद युवक और युवती को ट्रेन में बैठाकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन तक ले गए।
लोगों ने इसकी जीआरपी को जानकारी दी। जीआरपी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। वहां से उसको एंबुलेंस से जीएमसीएच-32 भेजा गया है। युवती के सिर पर गंभीर चोट लगी है। युवक का शव पंचकूला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।
जीआरपी एसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि गत शाम करीब साढ़े छह बजे सेक्टर-19 सीआईडी ऑफिस के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती गाड़ी संख्या 12057 की चपेट में आ गए। हादसे में युवक की मौत हो गई और युवती बुरी तरह घायल हो गई। युवती की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ सेक्टर 32 के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर देर रात युवती की भी सेक्टर 32 के अस्पताल में मौत हो गई।
