बॉलीवुड: दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी के चेन्नई वाले फॉर्म हाउस को लेकर विवाद बढ़ गया है। यह विवाद फॉर्म हाउस के मालिकाना हक को लेकर मचा है। ऐसे में फिल्ममेकर और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने अपने हक के लिए अब मद्रास हाइकोर्ट की ओर रुख किया है। बोनी कपूर का कहना है कि तीन लोग उनके चेन्नई वाले फॉर्म हाउस पर गैर कानूनी तरीके के साथ दावेदारी कर रहे हैं।
बोनी कपूर के अनुसार, चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड़ पर स्थित इस प्रॉपर्टी को दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने 1988 में खरीदा था। फिल्म मेकर ने बताया कि तभी से उनका परिवार इसे एक फॉर्म हाउस के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। ये फॉर्म हाउस लोगों के लिए Airbnb पर रेंट के लिए भी मौजूद रहा है।
Read in English:
Boney Kapoor Moves Madras High Court Over Dispute on Sridevi’s Chennai Property
फॉर्म हाउस पर जता रहे अपना हक
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, बोनी कपूर ने यह बताया है कि श्रीदेवी ने 19 अप्रैल 1988 को एम.सी संबंदा मुदलियार से यह प्रॉपर्टी खरीदी थी। मुदलियार के तीन बेटे और दो बेटियां थी। फरवरी 1960 पर परिवार ने इस प्रॉपर्टी को उनके बीच में बांटने का फैसला किया था। इसी के अंतर्गत श्रीदेवी ने इस मकान को खरीद लिया था परंतु अब मुदलियार के एक बेटे की दूसरी बीवी और दो बेटे इस फॉर्म हाउस पर अपना हक जता रहे हैं।
कोर्ट से बोनी कपूर ने की अपील
अपनी याचिका में बोनी कपूर ने दावा किया है कि मुदलियार के बेटे की दूसरी बीवी कानूनी तौर पर अवैध है। उनके अनुसार, मुदलियार के बेटे ने 5 फरवरी 1975 को दूसरी शादी की थी वहीं उसकी पहली बीवी का निधन 24 जून 1999 को हुआ था। बोनी कपूर ने इन तीनों दावेदारों को लीगल ओनरशिप सर्टिफिकेट देने को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने फ्रॉड का दावा किया है और कहा कि कोर्ट से इन सर्टिफिकेट्स को रद्द करने की अपील की है।
बोनी कपूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एन. आनंद वेंकटेश ने तांबरम तालुका तहसीलदार को 4 हफ्ते के अंदर फैसले लेने का निर्देश भी दिया है।