भरूचः गुजरात के भरूच में केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार घटना गुजरात के भरूच जिले के सायखा गांव स्थित जीआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में हुई है। जहां रासायनिक कंपनी विशाल फार्मा में भीषण बॉयलर विस्फोट हुआ। घटना में घायल हुए लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की 4 कंपनियों को भी नुकसान पहुंचा। लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सरपंच सायखा गांव के सरपंच जयवीर सिंह ने हादसे को लेकर प्रशासन और कंपनी के मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जयवीर का कहना है कि यह कंपनी बिना किसी अनुमति के चल रही है। फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दमकल विभाग और प्रशासनिक टीमें रातभर मलबा हटाने का कार्य करती रहीं। अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर कई कर्मचारी फंसे हो सकते हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना के बाद आसपास के इलाकों में घबराहट का माहौल बन गया।
