नेशनल डेस्क। देशभर में जब भी किसी सार्वजनिक जगह पर लावारिस बैग या ड्रम जैसी कोई चीज दिखती है तो लोग डर जाते हैं। सरकार भी समय-समय पर चेतावनी देती है कि ऐसी किसी भी चीज को न छुएं और तुरंत पुलिस को सूचना दें। ऐसा ही एक मामला आज सूरत के कोसांबा इलाके में सामने आया, जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।
हाईवे किनारे दिखा लावारिस ट्रॉली बैग
सूरत जिले के कोसांबा इलाके में हाईवे के किनारे एक लावारिस ट्रॉली बैग पड़ा दिखाई दिया। राहगीरों को यह संदिग्ध लगा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया।
बैग खोलते ही पुलिस रह गई दंग
पुलिस जब बैग खोलने लगी तो किसी को अंदाजा नहीं था कि अंदर क्या होगा। जैसे ही बैग खोला गया, वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। ट्रॉली बैग के अंदर एक महिला का शव मिला। यह बैग करीब दो फीट लंबा था और उसमें शव को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।
महिला की बेरहमी से हत्या
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि युवती की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई थी। उसके दोनों पैरों को रस्सी से बांध दिया गया था, ताकि शव को बैग में फिट किया जा सके। यह देखकर साफ था कि हत्या के बाद अपराधी ने सबूत छिपाने की कोशिश की है।
टैटू से पहचान की कोशिश
पुलिस को मृत महिला के हाथ पर एक टैटू मिला है। टैटू में दिल का निशान बना है और उसके बाद ‘S’ लिखा हुआ है।इसी टैटू के आधार पर पुलिस अब महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस की जांच जारी
सूरत जिला डीसीपी राजेश गढ़िया ने बताया कि शव मिलने की जगह कोसांबा ओवरब्रिज के पास मारुति शोरूम के बगल में है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
मृतका की पहचान करने और हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला कहां की रहने वाली थी?, उसकी हत्या कहां की गई? और किसने शव को ट्रॉली बैग में डालकर सड़क किनारे फेंका?।
इलाके में फैली दहशत
घटना की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। लोग इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और पुलिस से जल्द खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।