नई दिल्ली : मुंबई से सटे पुणे से अपहरण, दुष्कर्म की कोशिश और हत्या का एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार की 2 मासूम सगी बहनों की लाश घर के पास एक बिल्डिंग में रखे ड्रम के अंदर मिली है। अपनी दोनों बच्चियों की लाश देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। पुणे के राजगुरु नगर शहर से कल की दोपहर को 8 और 9 साल की दो छोटी बच्चियां लापता हो गई थी। बुधवार की रात उनके शव एक इमारत ड्रम में मिले पाए गए है। दोनों बहनें बुधवार दोपहर घर के पास खेलते समय लापता हो गई थीं।
परिजनों ने उनकी तलाश की, तो कहीं पता नहीं चला। इसके बाद हर बिल्डिंग, सड़क, गली खंगाली गई। जिसके बाद रात में राजगुरु नगर शहर के पास एक इमारत के पास ड्रम में दोनों बच्चियों के शव मिले। शवों की स्थिति को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चियों से रेप किया गया है। पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच का जा रही है। पीड़ित परिवार के घर के ऊपर एक शेफ रहता है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसी ने इन बहनों की हत्या की है।
यह शेफ दोनों बहनों को बहला फुसला कर अपने घर ले गया था और वहां उसने एक बहन के साथ रेप की कोशिश की। बच्ची ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने एक बहन की जान ले ली और फिर उसने दूसरी बहन को भी मार दिया। आरोपी ने शवों को ठिकाने लगाने के लिए घर के पास वाली बिल्डिंग के पास एक ड्रम में रख दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शेफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों बहनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।