तरनतारनः पंजाब के तरनतारन जिले में उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन भरने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी के तहत भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, पंजाब अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा और अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भाजपा में जहां भी सरकार है वहां लोग खुशहाल तो होते ही हैं, साथ ही वह बार-बार भाजपा को जिताकर विकास की ओर जाते हैं। उन्होंने कहा कि हरजीत सिंह संधू केवल तरनतारन के उम्मीदवार के रूप में नहीं, बल्कि केंद्र के नुमाइंदे के रूप में तरनतारन से जीतेंगे और केंद्र से पंजाब में कई सकीमों को लेकर आएंगे, ताकि लोगों को विकास की ओर लेकर जाया जा सके और पंजाब के लोग खुशहाली का जीवन जी सकें।
पंजाब अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि पंजाब के भाईचारे की मजबूती की ग्रंटी भाजपा ही ले सकती है और पंजाब को विकास की और उनकी पार्टी ही लेकर जा सकती है। लोग भारी वोटों से भाजपा को जिताकर पंजाब को विकास की ओर लेकर जाएंगे।
इस दौरान भाजपा उम्मीदवार हरजीत संधू ने भाजपा की लीडरशिप का दिल से धन्यावाद किया और वाहेगुरु जी का शुक्रिया अदा किया कि वह आज इस जगह पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आज लोग भाजपा को दिल से प्यार दे रहे हैं और लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से काफी प्रभावित हुए हैं जिससे अब लोग भाजपा को लाने का मन बना चुके हैं और तरनतारन में लोग बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देंगे।