चंडीगढ़ : शहर में एक बार फिर से झपटमारी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला सेक्टर-37 डी डिस्पेंसरी के पास से सामने आया है, जहां दो बाइक सवार युवक दिनदहाड़े महिला से पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। दरअसल, महिला साइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए जा रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक सवार युवक आए और महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित महिला की पहचान सरोज देवी (निवासी सेक्टर-25) के रूप में हुई है, जो सेक्टर-37 के पब्लिक टॉयलेट पर ड्यूटी करती हैं। रोज की तरह सरोज देवी साइकिल पर जा रही थीं और उन्होंने अपना पर्स आगे लगी टोकरी में रखा हुआ था। महिला ने बताया कि जैसे ही वह सेक्टर-37 डी डिस्पेंसरी के पास पहुंचीं, अचानक हेलमेट पहने बाइक पर दो युवक आए और झपट्टा मारकर पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में महिला का मोबाइल फोन, महत्वपूर्ण दस्तावेज और 500 रुपये नकद थे। घटना के बाद सरोज देवी ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद राहगीरों ने उनकी मदद करते हुए घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना-39 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सरोज देवी का बयान दर्ज किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। लोगों का कहना है कि शहर में झपटमारी और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए और ऐसे गिरोहों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।