झारखंडः तेज रफ्तार टिप्पर ने ड्यूटी जा रहे एक कर्मचारी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कर्मचारी सुभाष प्रमाणिक अपनी मोटरसाइकिल समेत टिप्पर के नीचे फंस गया। टिप्पर करीब 30 फीट तक कर्मचारी को घसीटता हुआ ले गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के विरोध के बाद अमलगम स्टील प्लांट प्रबंधन ने लगभग आधे घंटे बाद एक लोडर भेजा, जिसकी मदद से सुभाष को टिप्पर के नीचे से बाहर निकाला गया। तुरंत जमशेदपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे के करीब एक घंटे बाद भी ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे और प्लांट प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटनास्थल वाली सड़क काफी संकरी है और भारी वाहनों की आवाजाही से यहां लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने मांग की कि दुर्घटनास्थल वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाए और मेन रोड से कंपनी गेट तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।