उत्तर प्रदेशः बाइक सवार 2 युवक जिंदा जल गए। जानकारी अनुसार उनका बाइक ट्रक से टकरा गया। जिसके बाद डीजल टैंक में आग लगने से वह उसकी चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस गए थे। उन्हें निकलने का मौका तक नहीं मिला। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना मिलते ही रैपुरा थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल हाईवे पर यातायात को रोक दिया। इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घायल दोनों बाइक सवार युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रक और बाइक को हाईवे से किनारे किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक ट्रक के डीजल टैंक से टकराई। इससे टैंक फट गया और डीजल सड़क पर फैल गया। टक्कर से चिंगारी भड़की और आग तेजी से फैल गई। हादसे में मरे दोनों युवकों की पहचान ओंकार पटेल (22) और रजनीश सिंह (20) निवासी मऊ के रूप में हुई है।