मनोरंजन: फिटनेस कंस्लटैंट और मॉडल नेहल चुडासमा रियलिटी शो बिग बॉस 19 में दिख रही हैं। शो को शुरु हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स की अगर बात करें तो ज्यादातर लोगों के द्वारा बासीर अली, अशनूर कौर, गौरव खन्ना काफी पसंद किए जा रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में अब नेहल, अशनूर कौर को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें बताती हुई नजर आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि लाइफ में यदि एक बंदे ने उनका साथ दिया है तो वो उनका भाई है।
उनका कहना है कि – ‘मैं आज जो कुछ भी हूं अपने भाई की बदोलत हूं मेरे गुजराती पिता ने मुझे या मेरे सपनों को कभी भी सपोर्ट नहीं किया। 17 साल की थी जब मुझे मुंबई के अंधेरी से रीजनल पेजेंट के लिए कॉल आई थी। मुझे बोरिवली में रहना था और मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने ये बात अपने भाई को बताई और उसको कहा कि मैं नहीं जा सकती क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं है। हमारे घर के पास एख कॉलेज में एग्जाम सुपरवाइज करना था तो वो करके भाई ने एक दिन में 100 रुपये कमाए। उसने ये काम 4 दिन किए और 400 रुपये लाकर मुझे दे दिए कहा कि जा जाकर पार्टिसिपेट कर ले’।
‘मेरे पास 2 जोड़ी ही कपड़े थे लेकिन हिम्मत आ गई थी। सिर्फ पैसों की तंगी को ही नहीं बल्कि बॉडी इमेज और रिजेक्शन का भी सामना किया है। मैं एक एथलीट थी पर ओवरवेट भी थी। 3 महीने में मैंने 20 किलो वजन कम किया फिर मेरे पापा मेरी 18 साल की उम्र में शादी करवाना चाहते थे मुझे जिम जॉइन करने से रोका मैं पार्क में वर्कआउट करती थी तो वहां लड़के मुझे ताने मारते थे। बाद में मुश्किल से जिम ज्वाइन कर पाई। कड़ी मेहनत आपको जगह तक लेकर तो जाती है’।