जिंद: किसानों आंदोलन के चलते 28 और 29 फरवरी को अंबाला के आसपास इलाकों में सरकार ने इंटरनेट पर लगी पाबंदी बढ़ा दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने जारी एक आदेश में कहा कि राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए अंबाला और उसके आसपास इलाकों में इंटरनेट सेवा में दो दिन के लिए बंद की जा रही है। उन्होंने कहा कि भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग होने की आशंका है।
