फिरोजपुरः 15 अगस्त को लेकर पंजाब भर में हाई अलर्ट जारी है। वहीं काउंटर इंटेलिजेंस ने आईएसआई द्वारा समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सदस्य हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। दरअसल, सीआई ने ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोप स्थित संचालकों के निर्देशों पर काम कर रहे बीकेआई के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ – ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਹਾੜੇ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੱਬਰ ਖਾਲਸਾ ਦੀ ਵੱਡੀ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ ਨਾਕਾਮ

दरअसल, थाना एसएसओसी फाजिल्का की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सतिंदरदीप सिंह बराड़ की अगुवाई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरप्रीत सिंह उर्फ बत्तू उर्फ प्रीत निवासी तरनतारन और गुलशन सिंह उर्फ नंदू, निवासी अमृतसर विदेशों में बैठे आरोपियों के संपर्क में है। वह आजादी दिवस के दौरान तलवंडी भाई क्षेत्र में सरकारी इमारतों पर गोलीबारी और धमाके करने की योजना बना रहे है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत रेड की और तलवंडी भाई चौक के पास बराड़ पैलेस से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, दो 86पी हैंड ग्रेनेड, अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ इस मामले में पुलिस स्टेशन एसएसओसी फाजिल्का में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4 और 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर देश-विदेश में उनके संपर्कों की जांच कर रही है।