महाराष्ट्र: नागपुर में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की एक छात्रा ने इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी, क्योंकि पिता ने जंक फूड खाने पर डांट दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक भूमिका विनोद धनवानी शहर के सिंधी कॉलोनी इलाके में रहती थी. वह बीबीए की छात्रा थी और उसे थायराइड की समस्या थी. इस वजह से पिता ने उसे जंक फूड खाने के लिए डांट दिया. इससे परेशान होकर छात्रा ने रसोई में एक लंबे कपड़े का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली. परिजनों को मंगलवार सुबह घटना की जानकारी हुई. इसके बाद परिजन आनन-फानन में बेटी को सरकारी मेडिकल कॉलेज ले गई. मगर, अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.