बठिंडाः गांव जीवन सिंह वाला में झगड़े के बाद गोली चलने का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार जख्मी व्यक्ति सुखजीवन सिंह वासी गांव कलालवाला जिला बठिंडा और उसकी बहन मनजीत कौर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में दाखिल है।
गोली लगने से सुखदीप कौर पत्नी जगतार सिंह वासी जीवन सिंह वाला की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी तरफ SHO सरबजीत कौर सिविल अस्पताल में तलवंडी साबो ने मौके पर पहुंचकर सुखजीवन सिंह के बयान दर्ज करके केस दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते इनोवा कार समेत कुछ व्यक्तियों को काबू किया है। आज आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की 12 बोर की राइफल भी बरामद करेगी।