Punjab News: BJP के निष्कासित पूर्व MLA Satkar Kaur को लेकर हुआ नया खुलासा

बठिंडाः फिरोजपुर देहात हलके की पूर्व विधायक सत्कार कौर 2 दिन पहले हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं पूर्व विधायक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक को बीते दिन भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वहीं अब पूर्व विधायक को लेकर नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि अपने भतीजे के साथ हेरोइन बेचती पकड़ी गई गहरी के गैंगस्टरों के साथ भी संबंध रहे हैं।

दरअसल, नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य साजिशकर्ता कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों ने पुलिस की पूछताछ में सत्कार कौर व उनके पति लाडी गहरी के साथ संबंध कबूल किए थे। पुलिस द्वारा जब प्रोडक्शन वारंट पर गुरप्रीत सेखों को बठिंडा में लाया गया था, तो उससे पूछताछ की गई थी। इस दौरान उसने न केवल गहरी दंपती के साथ संबंध कबूल किए बल्कि 2012 में सत्कार कौर के विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान 25 दिन उसके लिए काम करने की बात भी कही थी।

बठिंडा की पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सेखों ने बताया था कि उनकी लाडी गहरी के साथ काफी नजदीकियां हैं। उसने बताया कि 31 जनवरी 2012 को चुनाव से एक दिन पहले वह शेरा खुब्बन के साथ मतदाताओं में पैसे बांट रहे थे। इसी दौरान उनकी दूसरे गुट के सुखदीप सिंह सेखों, जो विधायक जिंदू का समर्थक था, वह भी पैसे बाटने के लिए वहां पर खड़ा हुआ था। वहां पर उसके साथ काफी कहासुनी भी हुई थी। इस दौरान वहां लाडी गहरी भी वहां पहुंच गया और बाद में वे सभी मेरी पोजेरो गाड़ी में बैठ वहां से निकल गए थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *