डॉ. रेड्डी कंपनी अपने सीएसआर से बनाएगी मैदान
बद्दी/सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बद्दी में डॉ. रेड्डी दवा कंपनी के सीएसआर से बास्केट बाल का मैदान तैयार हो रहा है। इस मैदान पर दस लाख रुपये व्यय होंगे। बुधवार को बद्दी के एसडीएम विवेक महाजन ने स्कूल के दौरा करके तैयार हो रहे ग्राउंड की निरीक्षण किया। अभी तो मैदान बन रहा है। स्कूल के बिल्डिंग के साथ बना रहे थे। हालांकि एक पुराना भवन डिस्मेंटल होना है लेकिन एसडीएम चाहते है कि जब इतना पैसा लग ही रहा है तो इसे थोड़ा खुले में बनाये जिससे खिलाड़ियों को दीवार से न टकराए और राज्य स्तरीय मैच के दौरान दर्शक भी काफी संख्या में आते है और उन्हें मैच देखने में कोई दिक्कत भी न रहे।
कंपनी के संचालक इस मैदान को बना रहे है। वह इन सभी बातों के देख कर इसकी डायरेक्शन चेंच कर सकते है। एसडीएम ने बताया कि बद्दी एक बीबीएन का सबसे पुराने स्कूल है और यहां पर बच्चों की संख्या काफी है। इस स्कूल में बास्केट बाल का मैदान नहीं था जिसके चलते यहां के बच्चे इस खेल में भाग नहीं लेते है। अब डॉ. रेड्डी इस मैदान में एक भव्य रूप दे रही है। जिससे यहां पर ब्लाक, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।
इससे पहले एसडीएम ने बद्दी अस्पातल के निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में ट्रांसफार्मर तो लग गया है लेकिन उस रफ्तार से कार्य नहीं हो रहा है। जैसा होना चाहिए था। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राम लाल, लोनिवि के सहायक अभियंता मनीष ठाकुर, महेश कौशल, नायब तहसीलदार जगदीश समेत ड़ॉ. रेड्डी कंपनी के सीएसआर अधिकारी मौजूद रहे।