जैसे ही वह डाडी कानिया में सेनटिस फार्मा के समीप पहुंचे तो झाडिय़ों से एक नकाब पोश निकला और उसने गाड़ी पर फायर करने शुरू कर दिए। नकाब पोश ने गाड़ी पर पांच फायर किए। लेकनि रामकिशन ने गाड़ी नहीं रोकी और ब्लुट फ्रुप गाड़ी फोरचुनर होने से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ। राजपुरा जाकर उसने नालागढ़ को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी गई।
गोली चलाने वाले युवक राजपुरा की ओर जाने की बजाए वापस बद्दी की ओर ही चले गए। रामकिशन ने पुलिस को बताया कि उसे किसी पर कोई शक नहीं है। उसके अपने कई कारोबार है और पैसे के लेनदेन वह करते है। इसलिए उन्होंने पुलिस सुरक्षा पहले ली थी लेकिन अभी कुछ समय से पुलिस सुरक्षा लेनी बंद कर दी थी। रामकिशन को कहना है कि यह किसी योजना बद्ध तरीके से गोलीबारी हुई है। उसकी रेकी हो रही थी लेकिन उन्हें कोई अभास नहीं था। वह रोपढ़ हेड्रा का सामान लेने जा रहे थे।
इस बात किसी को भनक लगी होगी तभी यह प्लानिंग के तहत गोली चलाई गई। गोली चलाने वाले युवक उसकी जान लेना चाहता था लेकिन गाड़ी बुलेट फ्रुप होने से उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
उधर, एसपी ईल्मा अफरोज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही छानबीन शुरू हो गई है। पुलिस ने सीमा पर नाके लगा कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।