कार्यक्रम मे स्थानीय एवं बाहरी देश भक्त नागरिक और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया
बददी/ सचिन बैंसल : नालागढ़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा एक देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका आयोजन युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा बीडीसी सदस्य के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंध्रा प्रदेश सरकार के सलाहकार एवं स्कोडा गु्रप के सलाहकार राजन छिबबर ने कहा की इस देश मे सैनिकों से बड़ा दानी , बलिदानी , धरोहर , त्यागी कोई दूसरा नहीं है 7 उन्होंने कहा की 8 हजार किलोमीटर लंबे समुन्द्र तट की रक्षा सैनिक करते है और सैनिक ही जमीनी सरहद की रक्षा भी करते है 7 इतना ही नहीं जब भी कभी देश मे कोई प्राकृतिक अथवा कृत्रिम आपदा आती है तो सैनिकों को बुलाया लिया जाता है और स्थिति नियंत्रण मे आ जाती है 7 जबकि 144 करोड के हिंदुस्तान मे सैनिकों की संख्या केवल 14 लाख है ।
इसका कारण है की प्रत्येक सैनिक कर्तव्यनिष्ठा , प्रशिक्षण , अनुशासन और ईमानदारी का प्रतीक है । इसलिए सैनिकों के बारे मे किसी राजनैतिक नेता का यह कहना की वो तवांग मे पीटकर आ गए या किसी अन्य नेता का यह कहना की भारतीय सैनिक पाकिस्तानी आतंकियों मे मिले हुए है सहन नहीं किया जाएगा। ऐसी अभिव्यक्ति की आजादी का जवाब सामूहिक और सामाजिक बहिष्कार करके दिया जाएगा।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की हमे चीन और पाकिस्तान से कोई खतरा नहीं है । हमे खतरा है भारत के अंदर ही सनातन और सैनिकों का विरोध करते हुए गद्दारों से। हो सकता है की संवेधानिक कारणों से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही न की जा रही हो परंतु हम देश भक्त नागरिकों और सैनिकों का आवाहन करते है की ऐसे लोगों का सामाजिक और सार्वजनिक बहिष्कार किया जाना चाहिए ।
24 साल पुराना है संगठन-योगेश
राष्ट्रीय सैनिक संस्था की हिमाचल प्रदेश इकाई के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन करते हुए बताया की राष्ट्रीय सैनिक संस्था एक 24 वर्ष पुराना पंजीकृत , अराजनैतिक और ऐसा राष्ट्रीय संगठन है जिसमे पूर्व सैनिक और देश भक्त नागरिक दोनों ही शामिल है । इस संगठन का एक महिला विंग और एक युवा विंग है 7 उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक जिले मे राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इन कार्यक्रमों मे संविधान की धारा 51 ए मे बताए गए 11 कर्तव्यों की जानकारी भी दी जाएगी ताकि कोई व्यक्ति सरकारी संपत्ति का नुकसान न करे और न ही सांप्रदायिक हिंसा मे भाग ले।
इस अवसर पर हिमाचल के कार्यकारी अध्यक्ष आर.पी. जोशी ने ने भी विचार रखे। पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने भी संतो सनातन और सैनिकों के इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं महंत मोनी बाबा , यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज ने भी अपने सनातन धर्म कि महानता और शास्त्रों का व्याख्यान किया। कार्यक्रम में नालागढ़ नगर परिषद कि अध्यक्ष वंदना बंसल, समाजसेवी हरप्रीत सिंह सैनी, सुरेंद्र मास्टर, आरएसएस के नगर कार्यवाह राकेश राणा,वीएचपी के जिला महामंत्री राजेश शर्मा,मान सिंह,अनिल कुमार लव राणा, मनीष शर्मा,यशपाल ठाकुर, प्रभजीत, प्रदीप ठाकुर शिव प्रसाद, सरवन कुमार, धर्मपाल, कृष्ण लाल व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सैनिक लीग बीबीएन के अध्यक्ष शिवराम वर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।