पंचकूला हरियाणा के गोलीकांड का हिमाचल से कोई लेना देना नहीं

धमकी कॉल बददी पुलिस जिला के अधिकार क्षेत्र के बाहर हुई थी-अफरोज

बददीसचिन बैंसल: पड़ोसी राज्य हरियाणा के पंचकूला के एक दवा ट्रेडर के घर के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर बददी पुलिस ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह मामला उनकी परिधि और अधिकार क्षेत्र से बाहर का है। हालांकि इस उद्यमी का कामकाज बददी में है लेकिन वो सिर्फ कामकाज के सिलसिले में बीबीएन आते हैं।

एस.पी बददी कुमारी इल्मा अफरोज ने मीडिया कर्मियों को बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि पंचकूला में एक फार्मास्युटिकल ट्रेडर व्यवसायी जो बददी, हिमाचल प्रदेश में भी व्यवसाय संचालित करते हैं, के पंचकूला के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है।

यह स्पष्ट किया जाता है कि पहले धमकी कॉल बददी पुलिस जिला के अधिकार क्षेत्र के बाहर हुई थी। यह तथ्य ध्यान में रखते हुए कि उक्त व्यवसायी का बददी में भी व्यवसाय है, यहां थाना बददी में पहले प्राथमिकी संख्या 250/2024 दर्ज की गई। हम उनकी निर्बाध सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के मानकों को देखते हुए उनको सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।

फायरिंग की घटना एक अन्य जिले में घटी है। पुलिस कप्तान बददी ने बताया कि हम संबंधित जिले की पुलिस के साथ मिलकर तालमेल व संचार के माध्यम से समन्वय बनाकर  इस मामले में पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमारी ओर से सुरक्षा व्यवस्था के मामले में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी, और हम सुनिश्चित करेंगे कि व्यवसायी की सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम निर्बाध सुरक्षा के तहत किए जा रहे हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *