पर्थ: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे डेब्यू मैच ने उस समय अपना रुख बदल लिया जब एक पाकिस्तानी बोलर द्वारा बल्लेबाज का बोल मारकर हाथ तोड़ दिया गया। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान पर खेले जाने वाले इस वनडे मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम ने भी धमाकेदार शुरुआत करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पहला झटका दे दिया।वहीं इस मैच ने नया मोड़ तब ले लिया जब कूपर कोनली को हाथ में बोल लग गई। बता दें कि कूपर कोनली ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू कर रहे थे। अपने डेब्यू मैच में कूपर कोनली ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें वे सिर्फ 7 रन ही बना सके।
कूपर कोनली पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ खुद को सेट करने की कोशिश ही रहे थे कि मोहम्मद हसनैन की एक तेज गेंद उनके हाथ पर जाकर लग गई। कोनली को ये गेंद इतनी तेज लगी कि उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ गया। दरअसल कोनली के लिए यह डेब्यू पारी थी। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया था।
इसके बाद से पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे कंगारू टीम ज्यादा टिक नहीं पाई। टीम 31.5 ओवर में सिर्फ 140 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस दौरान सबसे ज्यादा सीन एबट ने 40 में 30 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में सीन एबट ने दो चौका और एक छक्का भी लगाया।
वहीं बात करें पाकिस्तान की गेंदबाजी की तो शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा हारिस राउफ के खाते में भी दो विकेट आया। वहीं मोहम्मद हसनैन ने सिर्फ एक विकेट हासिल किया।