खेल: एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान में मैच शुरु हो चुका है। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मैच जीतने वाली टीम सुपर 4 में पहुंच जाएगी। ग्रुप ए में भारत 2 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। पाकिस्तान दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर टिका हुआ है।
इससे पहले भारत ने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से हराया था। उसका नेट रनरेट +10.483 है। पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया था। उसका नट रनरेट +4.650 है। भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 सन्यास के बाद पहली बार पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी।
भारत की तरफ से खेल रहे हैं ये प्लेयर
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंडया, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती ।
पाकिस्तान की ओर से खेलेंगे ये प्लेयर
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद खेलने वाले हैं।
2024 में हुआ था पिछला मुकाबला
बता दें कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान में पिछला टी-20 मुकाबला टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान हुआ था। जहां पर लोग स्कोरिंग मैच में भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की थी। भारत ने 19 ओवर में 119 रन बनाए थे परंतु पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई थी।
बीसीसीआई ने शेयर किया था पोस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत पाकिस्तान मैच से पहले एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन देते हुए बीसीसीआई ने लिखा कि – सब सेट है और दहाड़ने के लिए हम तैयार हैं।
All Set & Raring To Go 👍 💪
It’s Match No. 2️⃣ for #TeamIndia 🇮🇳 in #AsiaCup2025 pic.twitter.com/vKUgTJ1HAD
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025