Loading...
- Advertisement -
HomeHimachalहिमाचल को मोदी सरकार का एक और तोहफ़ा, इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का...

हिमाचल को मोदी सरकार का एक और तोहफ़ा, इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का अब हुआ ऊना तक विस्तारिकरण:सुमीत 

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

हिमाचल से उज्जैन तक सीधा पहुँचेंगे श्रद्धालु, ऊना से इंदौर को ट्रेन सुविधा शुरू: सुमीत शर्मा

ऊना/ सुशील पंडित: यहाँ ज़ारी ब्यान में भाजपा प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयास से उज्जैन से इंदौर तक जाने वाली अब सीधी ट्रैन सुविधा के लाभ मिलने से हिमाचल वासियों को एक ओर सौगात करार दिया है। इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को अब अब ऊना हिमाचल तक विस्तार कर चलाने की मंज़ूरी रेलवे से मिल गई है। सुमीत ने इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया है।

सुमीत ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने “ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र व केंद्र में हिमाचल का प्रतिनिधि होने के नाते में सदैव देवभूमि के विकास व यहाँ के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रतिबद्ध हूँ। महाकाल की नगरी उज्जैन एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने उज्जैन जाते हैं। इससे पूर्व तीन रोज़ पहले अनुराग प्रयास से हिमाचल के यात्रीगण अब ट्रेन से सीधा ही हरिद्वार तक जा सकें ऐसी सुविधा के लिए भी रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को अनुराग  ने मिलकर अनुरोध किया था।

सुमीत ने बताया कि ट्रैन इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जो सप्ताह मै दो बार चलती थी को अब एक्सटेंशन के बाद ऊना से चलेगी। यह ट्रेन अब ऊना से इंदौर तक चलाई जाएगी जिससे यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी। सुमीत ने कहा कि “ट्रेन संख्या 19307/08 इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस पहले सुबह 5:30 बजे इंदौर से चलकर सुबह 8:35 को ऊना पहुंचेगी। वहीं ये ऊना से दोपहर 1:50 को चलकरअगले दिन दोपहर को 3:05 को इंदौर पहुँच जायेगी” जल्दी ही समय सारणी भी जारी कर दे जाएगी।सुमीत ने कहा “अभी हाल ही में अनुराग ठाकुर  के अनुरोध पर ऊना हिमाचल से चल कर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन का एक्सटेंशन हरिद्वार तक रेलमंत्री ने किया है। 

सुमीत ने बताया की अनुराग ठाकुर के निवेदन पर मोदी सरकार ने ऊना को सौग़ातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देश की चौथी वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात हिमाचल को दी जिसके शुभारंभ के लिए ख़ुद मोदी ऊना आये थे। हिमाचल में अब हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन भाजपा के कारण ही चल पड़ी है। हिमाचल प्रदेश में रेलसेवाओं का विस्तार हो, हिमाचल को कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई समस्या ना हो इसके लिए मोदी सरकार नई ट्रेनें चलाने से लेकर ज़रूरी इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट इत्यादि पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। वित्तवर्ष 2023 – 24 के लिए हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार के लिए 1838  करोड़ रुपए मंज़ूर किए हैं।

सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के लिए 1000 करोड़ ,चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन को 450 करोड़ रुपये , नंगल- तलवाड़ा रेल लाइन के लिए 452 करोड़ रुपए वर्ष 2023-24 के बजट में मंज़ूर किए गये हैं। रेल विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपए की यह मंज़ूरी यूपीए शासन काल के वर्ष 2009 – 2014  से 17 गुना ज़्यादा है । वर्तमान में प्रदेश में ₹19556 करोड़ से 258 किलोमीटर की 4 परियोजनाओं पर काम जारी है”

आज ऊना व अम्ब अन्दौरा रेलवे स्टेशन से कुल 13 ट्रैन इस ज़िला को देश के अलग भागों से जोड़ती हैं। साबरमती रेलवे स्टेशन को भी ऊना से रोजाना ट्रैन चलती है। यह रेल लाइन माँ ज्वालामुखी, मां चिंतपूर्णी, मां ब्रजेश्वरी, मां चामुंडा इत्यादि को जोड़कर प्रदेश के धार्मिक-पर्यटन में बढ़ोतरी कर प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी करेगा। वहीँ जिला हमीरपुर व ज़िला मंडी के सरकाघाट, धर्मपुर तहसील व जिला कांगड़ा के पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र इत्यादि से भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल में कार्यरत युवाओं को यात्रा के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन से लाभ प्राप्त करेगा। उना हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण में 1500 करोड़ हिमाचल प्रदेश सरकार व 4300 करोड़ केंद्र सरकार वहन करेगी”।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page