छत्तीसगढ़ः मां और पत्नी पर गंदी नजर रखने पर पोते ने अपने ही दादा को जिंदा जला दिया। मामला थाना सिंघनपुरी क्षेत्र के ग्राम बामी का है। आरोपी इस बात से नाराज था कि दादा ने अपनी जमीन का बड़ा हिस्सा उसके पिता को न देकर अपने अन्य बेटों को दे दिया था। इसी के चलते उसने हत्या की साजिश रची।
जानकारी के अनुसार झड़ीराम साहू (65) ग्राम बामी का रहने वाला था। वह और उसकी पत्नी घर में अकेले रहते थे। झड़ीराम के तीन बेटे हैं, तीनों अलग-अलग रहते हैं। रात को खाना खाने के बाद झड़ीराम की पत्नी अंदर कमरे में सोने चली गई। वहीं झड़ीराम बाहर बरामदे में खाट पर सो रहा था।
करीब 1:30 बजे आरोपी ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया। आग की लपटों में घिरा झड़ीराम चिल्लाते हुए घर के अंदर पहुंचा, जहां पत्नी ने किसी तरह पानी डालकर आग बुझाई। मौक पर बेटे पिता को अस्पताल ले जाने ही लगे की उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने एक विशेष जांच टीम बनाई। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के पोते दीपक साहू को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दीपक ने हत्या के जुर्म को कबूला है।