गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां दिन दहाड़े युवक ने युवती का गोली मार दी। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवती की पहचान 30 वर्षीय शिवांगी तिवारी निवासी प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रपोजल ठुकराने से नाराज होकर युवक ने युवती को गोली मारी और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा हैकि शिवांगी तिवारी एक कंपनी में काम करती है। वहीं, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले विपिन के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही उद्योग विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया है कि युवती डूंडाहेड़ा में किराए के मकान में रह रही थी। आरोपी युवक के साथ पहले उसकी दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई। हालांकि, हाल ही में युवती ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया था, जिसे युवक स्वीकार नहीं कर पाया। लोगों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे शिवांगी खाना लेने जा रही थी। इसी दौरान विपिन वहां आया और युवती पर देसी पिस्टल से गोली मार दी।
युवती को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक लड़की के कंधे पर गोली लगी है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी विपिन निजी कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। उद्योग विहार थाना पुलिस ने आरोपी युवक विपिन को अरेस्ट कर लिया है। उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।