किरतपुर साहिब। बिलासपुर चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव देहानी के पास एक चलती कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव देहानी के पास एक कार में अचानक गाड़ी चलाते समय आग लग गई। गनीमत ये रही कि ड्राइवर ने अपनी कार को साइड में खड़ा कर दिया और कार से बार निकल गया। जिससे को नुकसान नहीं हुआ। वहीं, मौके पर मौजूद दुकानदारों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड आग लगने की सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस मौके पर उक्त ड्राइवर ने बताया कि वह बिलासपुर से चंडीगढ़ जा रहा था। इसी दौरान उसे गाड़ी से कुछ जलने की गंध आई, जिसके बाद उसने गाड़ी को साइड में खड़ा कर देखा कि गाड़ी में आग लग गई है।