गुरदासपुर: गीता भवन रोड़ पर जाते हुए अचानक चलती हुई सवारियों से भरे ई-रिक्शा का टायल खुल गया। जिससे ड्राईवर के द्वारा सवारियों को बचाने की कोशिश की गई। इस दौरान दूसरी ओर खड़ी हुई कार से ई-रिक्शा टकरा गया और हादसा हो गया। वहीं कार के मालिक ने ई-रिक्शा ड्राइवर को घेर लिया और पुलिस को बुला लिया। कार वालों का यह कहना है कि उनको भारी नुकसान हुआ है। ई-रिक्शा चालक ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं और यह हादसा स्वाभाविक था। चलते हुए रिक्शे का टायर अचानक खुल गया मैंने कोई जान-बूझकर नुकसान नहीं किया। दोनों पक्षों में इस दौरान काफी बहस भी हुई और पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
सवारियां बचाते-बचाते गई जान
वहीं ई-रिक्शा चालक ने कहा कि वह बस स्टैंड से सवारियां लेकर आ रहा था इसी दौरान चलते ऑटो का टायर खुल गया और वह गाड़ी में आकर टकरा गया जिसके बाद गाड़ी का मालिक 10,000 रुपये मांग रहा है। ई-रिक्शा चालक का कहना है कि वह 2,000 रुपये दे सकता है। वहीं गाड़ी के मालिक का कहना है कि हमें नहीं पता कि गाड़ी कैसे टकराई है, गाड़ी की हैडलाइट टूटी है। उनका कहना है कि पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है।