अमृतसरः तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मामले की जानकारी उन्होंने खुद वीडियो जारी करके दी है। इस्तीफे का कारण उन्होंने विरसा सिंह वल्टोहा की निम्नस्तरीय बयानबाजी को बताया है। उन्होंने कहा कि वल्टोहा ने मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए और मेरे बारे में बीजेपी और आरएसएस के दलाल जैसे घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि यहां तक कि मेरे परिवार को भी धमकाया जा रहा है। उन्होंन कहा कि उन्हें गलत संदेश भिजवाए जा रहे है और घटिया राजनीति की जा रही, इस बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने किसी का दिल दुखाया है तो वह कौम से माफी मांगते है। हरप्रीत सिंह ने कहा कि संस्था उनसे जब चाहेत सेवा करवाए, लेकिन वह पद से इस्तीफा दे रहे है।
हरप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी संस्था श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी इस मामले में चुप है। उन्होंने कहा कि वह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस्तीफा सौंप दे रहे है। जत्थेदार के रूप में सेवा करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का उन्होंने धन्यवाद किया। वहीं हरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से सुरक्षा हटाने की अपील की है।