जालंधर, ENS: शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालात यह हो गए है कि अब अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है। दरअसल, अब चोर थाने में घुसकर चोरी की वारदातें करने में लग गए है। ऐसा ही वाकया थाना-8 के अंदर हुआ है, जहां थाने में घुसकर चोर थाने के मालखाने तक पहुंचा और वहां से टीवी चुरा कर भाग निकला। वहीं हाथ में टीवी लिए भाग रहे चोर पर थाने के संतरी की नजर पड़ गई।
जिसने शोर मचाकर अन्य मुलाजिमों के साथ पीछा करके चोर को टीवी समेत काबू कर लिया। थाने में दर्ज की गई एफआईआर में एएसआई चरणजीत सिंह ने बयान दिए कि वह थाने में मौजूद थाइसी दौरान संतरी सरदूल सिंह ने ‘चोर- चोर’ का शोर मचाया तो उन्होंने टीवी उठाकर भाग रहे चोरा का पीछा करके उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान गौतम पुत्र राजेश निवासी रामनगर के रूप में हुई। आरोपी काफी चालाकी से मालखान में घुसा था।
पूछताछ में गौतम ने माना कि वह अपने साथी विक्की के साथ मिलकर पहले भी थाने के मालखाने में घुसकर सामान चुरा चुका है और उसे कबाड़िए को बेच चुका है। उधर थाना-8 के प्रभारी संजीव सूरी ने कहा कि विक्की की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।