जालंधर, ENS: थाना-1 के अंतर्गत आते वेरका मिल्क प्लांट के पास दो भाईयों में प्रापर्टी विवाद चलते विवाद के चलते खूनी झड़प हो गई। बताया जा रहा हैकि दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई और उसके बेटे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान माडल टाउन का रहने वाला गुरुमोहन सिंह और और हरसिमर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जिसे इलाज के लिए परिवारिक सदस्यों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। परिवारिक सदस्यों ने सिमरनप्रीत ने बताया कि वह अपने चाचे के साथ वेरका मिल्क प्लांट में खड़े हुए थे। जहां उनके भाई और उसके बेटे ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना की शिकायत उन्होंने थाना 1 की पुलिस को दे दी है। वहीं दूसरी तरफ थाना 1 पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।