जालंधर : नकोदर के पास फगवाड़ा हाईवे पर एक व्यक्ति के शव का पेड़ से लटकने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मंगत राम वासी गांव पक्खोवाल कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार में सिर्फ उसकी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। मां और पिता की किन्हीं कारणों से पहले ही मौत हो चुकी थी। जिसके चलते वह अकेला ही रहता था। नकोदर में वह अपनी बहन के घर आया हुआ था।
शनिवार को वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। मगर वह वहां से वापस नहीं आया। परिवार के लोग उसे तलाशता रहा, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद सुबह पुलिस ने परिवार को उक्त मामले की जानकारी दी। परिवार के लोगो को पुलिस को बताया कि मंगत राम पिछले काफी समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। परिवार ने फिलहाल किसी भी व्यक्ति पर कोई शक नहीं बताया है। जिसके चलते पुलिस ने सीआरपीसी 174 की कार्रवाई की है।