नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहुत अच्छा सबक सिखाया है। इतना सब होने के बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ झूठ बोलने से पीछे नहीं हटते परंतु अब वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने पाकिस्तान की पोल खोल डाली है। उन्होंने एक अहम खुलासा किया है। एपी सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 4-5 फाइटर जेट मार गिराए थे। पाकिस्तान को इस ऑपरेशन के दौरान काफी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि – पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ऑपरेशन सिंदूर को इतिहास में याद रखा जाएगा। हमने 3-4 दिन में ही जंग पूरी कर ली। दुनिया को भारत से सीख लेनी चाहिए कि युद्ध को कैसे खत्म कर सकते हैं। हमने पाकिस्तानी सीमा के अंदर 200 किलोमीटर तक मार की। हमारी जमीन से मार करने वाले मिसाइल बहुत अचूक और अभेद्ग थी। इस दौरान पाकिस्तान की आम जनता को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
पाक की मिसाइल प्रणाली को पहुंचा नुकसान
एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि – हमारी सेना ने पाकिस्तान के 4-5 फाइटर जेट मार गिराए। इसमें jf-16 शामिल था। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, हमने पाक की मिसाइल प्रणाली को भी नुकसान पहुंचाया। इसके 4 रडार सिस्टम, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और बड़ी संख्या में एयरफील्ड को नुकसान पहुंचा है। उसके हैंगर्स में खड़े C-130 को भी तबाह कर दिया गया है।
एपी सिंह ने कहा कि – ‘हमें ऑपरेशन सिंदूर से एयर पावर का पता चला कि हम कितनी दूर तक मार सकते हैं। इसका अंदाजा लगा कि एयर पावर की रिलेवेंश बनी रहनी चाहिए। मैं देश वासियों से यह वादा करता हूं कि जब भी भारतीय वायुसेना को हमारी जरुरत पड़े़गी। हम अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाएंगे। अगर वो सोचते हैं कि हमारे 15 फाइटर जेट गिराए हैं तो सोचने दो। अगली बार वो हम से लड़ने आएंगे तो ये सोचकर आएंगे कि 15 फाइटर जेट कम लड़ेंगे। उनकी सोच मनोहर कहानियों के जैसे है’।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से इसका बदला लिया था। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। जब पाकिस्तान ने दखल दी तो उसको भी करारा जवाब दिया गया।