गुजरातः दुनियां भर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला था। इस वायरस से कई लोगों की मौते हो गई थी। वहीं अब कोरोना वायरस के बाद चांदीपुरा वायरस ने कहर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि यह वायरस गुजरात में देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते दिन 13 नए मामले सामने आए थे, वहीं 5 लोगों की मौत भी हो गई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इनमे से किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चांदीपुरा वायरस के लक्षण वाले मरीजों के सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) भेजा गया है। राज्य में कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 84 हो गई है, जबकि अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि नए मामले अहमदाबाद, अरावली, बनासकांठा, सुरेंद्रनगर, गांधीनगर, खेड़ा, मेहसाणा, नर्मदा, वडोदरा और राजकोट से मामले सामने आए हैं। वहीं इस मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दी है। मक्खी-मच्छरों के पनपने वाली जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए और आसपास साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है। कूड़े का सही निपटान और उसे खुले में न रखने का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा, शौचालय का सही उपयोग और खुले में शौच न जाने की सलाह दी गई है।
गौर हो कि 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चांदीपुर गांव में अचानक 15 साल तक के बच्चों की मौत होने लगी थी। इसके बाद इस वायरस का नाम चांदीपुरा रख दिया गया था। उधर, गुजरात में चांदीपुरा वायरस के बढ़ते मामलों को देख मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इससे जुड़ी जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। हालांकि एमपी में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। मगर गुजरात में मिले संक्रमित मामलों में एक मरीज मध्य प्रदेश का है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग चांदीपुरा वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लगातार निगरानी की जा रही है।