गिरिडीहः शहर के पानीटंकी झगरी मोहल्ले में अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू नाम के व्यक्ति द्वारा अपने ही घर के बाथरूम में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी देते मृतक के भाई सहजाद अंसारी ने बताया कि बुधवार रात सोनू और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सुबह फिर दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद सोनू ने ड्यूटी जाने की बात कही। कुछ देर बाद परिवार के लोगों को पता चला कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है। काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर सोनू का शव फंदे से लटका मिला जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
मौक पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह से जुड़ा प्रतीत होता है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।