मोगाः अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजासांसी पर लगातार इंडिगो एयरलाइनों की उड़ानें रद्द हो रही हैं, जिसके तहत चौथे दिन भी सुबह से दोपहर तक की पूर्ण, दिल्ली हैदराबाद, अहमदाबाद, श्रीनगर की उड़ानें रद्द होने का क्रम जारी है। इससे दोहा से यहां सुबह 2:40 बजे पहुंचने वाली कतर एयरवेज की उड़ान अपने समय से लगभग पौने दो घंटे देरी से पहुंची। दुबई से यहां सुबह 7:50 बजे पहुंचने वाली उड़ान भी देरी में चल रही है और करीब 9 बजे पहुंचने की संभावना है।
दूसरी ओर इंडिगो Airline के स्टाफ़ के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आए। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, “उड़ान में देरी होना निराशाजनक होता है, लेकिन उन चेहरों को याद रखें जो इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।” सोनू सूद ने माना कि इंडिगो एयरलाइन इस समय सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही है। एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से यात्री काफी परेशान हैं। वहीं एयरपोर्ट्स पर हालात बस स्टेशन जैसे हो गए हैं। कई सेलेब्स भी असुविधा होने पर इंडिगो एयरलाइन पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
सोनू सूद ने कहा कि उन चेहरों को याद रखें जो इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया इंडिगो के कर्मचारियों के साथ अच्छा और विनम्र व्यवहार करें। फ्लाइट कैंसिलेशन का बोझ भी उन्हीं पर है। फर्ज कीजिए आप उनकी जगह पर हैं। आइए उनका साथ दें। स्टाफ बेबस है, उन्हें खुद नहीं पता फ्लाइट का शेड्यूल आगे क्या होगा? उन्हें ऊपर से जो मैसेज और रहा है, वह आप तक पहुचा रहे हैं। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें उनकी भी समस्याओं को समझना चाहिए और उनका सपोर्ट करना चाहिए।’
वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद ने ये भी बताया कि उनका खुद का परिवार भी ट्रैवल कर रहा था। उनकी भी उड़ान में देरी हुई, लेकिन अब वो पहुंच गए हैं। ऐसे में सोनू सूद का कहना है कि हम सबको स्टाफ की परेशानियों को समझना चाहिए। जिस तरह के लड़ाई झगड़े या जो लोग उन पर कमेंट कर रहे हैं, सोनू ने उन्हें ऐसा न करने और जिम्मेदार नागरिकों की तरह स्टाफ का समर्थन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही हालात सुधर जाएंगे और फिर से सामान्य तरह से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। पिछले तीन दिनों में बड़े पैमाने पर भारत में इंडिगो की उड़ानें रद्द हुई हैं और उनमें देरी हुई है।
इसी वजह से यात्री नाराज हैं और एयरलाइन पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। हालांकि, एयरलाइन ने मौजूदा स्थिति पर दुख जताते हुए दो बार माफी मांगी है। कई मशहूर हस्तियां भी उड़ान में देरी और रद्द होने से प्रभावित हुईं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब सोनू सूद इंडिगो एयरलाइंस के समर्थन में आए हो। इससे पहले एक साल पहले भी सोनू सूद इंडिगो एयरलाइंस के समर्थन में उतरे थे। दरअसल, 2024 में फ्लाइट में देरी होने की सूचना मिलने के बाद एक यात्री ने पायलट पर हमला करने के वायरल वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी थी।
इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए सोनू सूद ने सभी से एयरलाइन क्रू के प्रति धैर्य रखने का आग्रह किया था। सोनू सूद ने 15 जनवरी 2024 को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इंडिगो पायलट पर हमले की एक तस्वीर शेयर किया है और एयरलाइन क्रू के सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए लिखा है, ‘अगर लोग ऐसे ही अनियंत्रित व्यवहार करते रहे तो जल्द ही एयरलाइन स्टाफ के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम अनिवार्य हो जाएंगे।’