मनोरंजन: टीवी एक्टर अनुज सचदेवा इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने साथ अपनी ही बिल्डिंग में हुई घटना का जिक्र सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था। एक्टर की वीडियो में उन पर एक शख्स हमला करने की बात कहता नजर आ रहा था। अब इसके बाद हुई डरावनी घटना का जिक्र अनुज ने खुद किया है। एक पॉडकास्ट में अनुज ने अपने साथ हुआ किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है।
हादसे के बाद हिल गए एक्टर
अनुज ने एक पॉडकास्ट में अपनी साथ हुई डरावनी घटना का किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद वह अंदर से हिल गए। अनुज ने डिटेल में घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक रात अपने दोस्त के साथ डॉग वॉक पर गए थे। उसी दौरान रास्ते में एक कार साइड में खड़ी नजर आई। उन्होंने सोचा कि उसकी फोटो खींचकर वह सोसाइटी के ग्रुप में डाल देंगे। इस दौरान एक आदमी उनके पास आया और उनसे बात करने लगा फिर अचानक उन पर चिल्लाने और झपटने लगा।
View this post on Instagram
अनुज ने कहा कि – ’14 दिसंबर को मैं रात में अपने कुत्ते को घुमाने गया था। साथ में मेरा एक दोस्त भी था। तभी एक आदमी आया और मुझ पर चिल्लाने लगा जैसे ही वो आक्रामक हुआ मेरा डॉग मुझे बचाने के लिए आगे बढ़ा। इस पर उस आदमी ने मेरे कुत्ते को भी मारना शुरु कर दिया। अगर कोई आदमी अकेला हो तो शायद खुद को बचा ले लेकिन यदि साथ में कुत्ता हो या कोई फीमेल फ्रेंड हो तो सबसे पहले इंसान उन्हें बचाने की कोशिश करता है जो वीडियो मैंने शेयर किया है उसमें आप मेरे दोस्त को वॉचमैन को बुलाते हुए सुन सकते हैं’।
पुलिस स्टेशन में सरेआम मिली थी धमकी
इस पर पॉडकॉस्टर ने कहा कि सोसाइटी के वॉचमैन के पास ऐसी स्थिति को संभालने की थोड़ी तो पॉवर होनी चाहिए तो अनुज ने आगे बताया कानून में किसी को मारते समय इरादा बहुत मायने रखता है। यदि कोई आपके सिर पर मारने की कोशिश करे तो वो आपको मारने की नीयत से कर रहा होता है वो अटेम्प्ट टू मर्डर है।
इसके बाद अनुज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने के लिए गए। उन्होंने बताया कि वहां एक दूसरे पुलिस स्टेशन से आया पुलिसकर्मी उनकी एफआईआर को बदलने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं जिस व्यक्ति ने उन पर हमला किया था वही आदमी पुलिस स्टेशन में धमकी देने लगा। उसने कहा कि 2026 तुम्हारा आखिरी साल होगा।
पुलिस ने नहीं की मदद
अनुज ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस से बहुत उम्मीद लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही मिली थी। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अनुज ने लिखा था कि – ‘यदि अपनी ही सोसाइटी में गलत तरीके से खड़ी एक कार पर सवाल उठाना आपकी जान के लिए खतरा बन सकता है तो क्या हम सच में सुरक्षित हैं? यदि कोई आपको मारे तो क्या पलटकर जवाब देना भी गलत है या चुपचाप पिटते ही रहना चाहिए। क्या हमें हमेशा डर के साए में जीना चाहिए। ये सोचकर कि सामने वाला गुंडा या आक्रामक हो सकता है या फिर हमें अपनी बात को रखने का हक नहीं है? हाल के हिंसक घटना ने ऐसे कई सवाल भी खड़ी कर दिए हैं’।